https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
NationalPolitics

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का हमला, बोले- भाजपा-आरएसएस संस्कृति और परंपराओं पर कर रहे वार

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार (28 सितंबर 2025) को लेह हिंसा के बाद केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस लद्दाख की संस्कृति और परंपराओं पर हमला कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की वकालत की।

पिछले बुधवार को लेह में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प हिंसक हो गई थी। गोलीबारी में चार लोगों की मौत हुई, जबकि कई अन्य घायल हुए। इसके बाद से अब तक 50 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने लगातार पांचवें दिन कर्फ्यू लागू रखा है। शनिवार को हालांकि चार घंटे की ढील दी गई थी।

राज्य का दर्जा और संवैधानिक संरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्हें फिलहाल राजस्थान की जोधपुर जेल भेजा गया है। वांगचुक को 26 सितंबर को अचानक हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी से पहले उन्हें एक प्रेस वार्ता करनी थी। प्रशासन ने एहतियातन लेह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘साहब, विधायक जी 5 साल से गायब हैं’, लालू यादव के जनता दरबार में RJD MLA की शिकायत, वीडियो वायरल

राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा –लद्दाख के अद्भुत लोग, संस्कृति और परंपराएँ भाजपा और आरएसएस के निशाने पर हैं। लद्दाखियों ने आवाज़ उठाई। भाजपा ने जवाब में चार युवकों की हत्या कर दी और सोनम वांगचुक को जेल में डाल दिया। हत्या बंद करो। हिंसा बंद करो। धमकी बंद करो। लद्दाख को आवाज़ दो। उन्हें छठी अनुसूची दो।

अधिकारियों के मुताबिक, उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे और तभी कर्फ्यू में ढील देने पर फैसला लिया जाएगा। वहीं, “लेह एपेक्स बॉडी” (LAB) और केंद्र सरकार के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Vaibhav tiwari
Author: Vaibhav tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!