जसप्रीत बुमराह ने अहमदाबाद टेस्ट में रचा इतिहास, बना दिए बड़े-बड़े रिकार्ड्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वेस्टइंडीज की पहली पारी में बुमराह ने घातक स्पेल डालते हुए 3 विकेट झटके। इनमें से दो बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए, जिसके साथ ही बुमराह 2025 में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले गेंदबाज बन गए।
2025 में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले गेंदबाज
इस साल बुमराह ने अब तक 12 बल्लेबाजों को टेस्ट क्रिकेट में बोल्ड किया है। उनके बाद मोहम्मद सिराज (9) और शमर जोसेफ (9) का नाम आता है। वहीं, मिचेल स्टार्क (7), स्कॉट बोलैंड (6) और जोमेल वारिकन (6) भी इस सूची में शामिल हैं।
अगर सभी प्रारूपों की बात करें तो बुमराह ने 2025 में अब तक 15 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है, जो किसी भी फुल-मेंबर गेंदबाज का इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
भारतीय दिग्गजों की सूची में बुमराह
बुमराह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 147 बोल्ड विकेट ले चुके हैं और इस मामले में भारत के चौथे सफल गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे अनिल कुंबले (186), कपिल देव (167) और रविचंद्रन अश्विन (151) हैं। बुमराह ने रवींद्र जडेजा (145) को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।
भारत में सबसे तेज़ 50 टेस्ट विकेट
बुमराह ने अहमदाबाद टेस्ट में भारत में खेलते हुए अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। खास बात यह है कि उन्होंने केवल 24 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और कपिल देव (25 पारियां) को पीछे छोड़ दिया। इस तरह वह जवागल श्रीनाथ के साथ संयुक्त रूप से भारत में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए।
उनके बाद कपिल देव (25), इशांत शर्मा (27) और मोहम्मद शमी (27) का नाम आता है।
बुमराह ने घरेलू मैदान पर केवल 17 की औसत से 50 विकेट पूरे किए हैं, जो एशियाई परिस्थितियों में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ औसत है। साथ ही, वह भारत के पहले तेज़ गेंदबाज बने जिन्होंने WTC में घरेलू धरती पर 50 विकेट पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड केवल रविचंद्रन अश्विन (149) और रवींद्र जडेजा (94) के नाम था, जो दोनों स्पिनर हैं।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3, जबकि कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किया।