राजद समर्थकों ने राबड़ी आवास का किया घेराव, लालू यादव की गाड़ी रोकी

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजद समर्थकों में पार्टी के कुछ मौजूदा विधायकों को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को यह नाराजगी तब चरम पर पहुंची जब समर्थकों ने राबड़ी आवास (दस सर्कुलर रोड) का घेराव किया। उनका उद्देश्य था मसौढ़ी विधायक रेखा देवी और मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार को आगामी चुनाव में टिकट न देने की मांग करना।
घंटों चला हंगामा
समर्थकों ने राबड़ी आवास के बाहर नारेबाजी, बैनर और पोस्टर लगाकर अपनी नाराजगी जताई। जब उनकी मांग अनसुनी रही, तो उन्होंने हंगामा बढ़ाते हुए आवास के भीतर भी प्रवेश किया। इस दौरान पार्टी सुप्रीमो लालू यादव अपने रथ से बाहर निकलते समय समर्थकों के हुजूम द्वारा रोक लिए गए।
समर्थकों का आरोप है कि मसौढ़ी और मखदुमपुर के वर्तमान MLA ने अपने क्षेत्रों में कोई काम नहीं किया। उनका कहना है कि लालू यादव के नाम पर वोट लेकर जनता को ठगा गया, इसलिए दोनों विधायकों की टिकट काटने की मांग की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर बारिश का असर, बड़ी संख्या में उड़ानें डायवर्ट
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चाएँ जारी हैं। मुकेश सहनी, पशुपति पारस और कांग्रेस राजद से अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। वहीं, पार्टी के भीतर भी कुछ मौजूदा MLA के खिलाफ जनता और कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखी जा रही है।