भोजपुरी स्टार पवन सिंह का पारिवारिक विवाद सियासी मोड़ पर, पत्नी ज्योति के पिता सीएम योगी से करेंगे मुलाकात

भोजपुरी अभिनेता और सांसद पवन सिंह तथा उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गया है। मंगलवार (7 अक्टूबर, 2025) को ज्योति सिंह के पिता रामबाबू सिंह लखनऊ पहुंचे, जहां वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बेटी के सम्मान और न्याय की गुहार लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
रामबाबू सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि एक पिता के तौर पर बेटी के हक और सुरक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारी बस इतनी मांग है कि बेटी को सम्मान मिले। बेटी बात करने गई थी, लेकिन बातचीत के बजाय पुलिस बुला ली गई। जब पुलिस ले जाने लगी तो उसने पूछा कि उसका गुनाह क्या है? हम मुख्यमंत्री से इंसाफ चाहते हैं।”
सोशल मीडिया पर रामबाबू सिंह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे मुख्यमंत्री से भावुक अपील करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “योगी जी की सरकार का नारा है ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’। आज मेरी बेटी अपमानित हो रही है, तड़प रही है। मैं बीमार हूं, कल न रहूं, तो मेरी बेटी का क्या होगा? उसे न्याय दिलाया जाए।”
इससे पहले ज्योति सिंह खुद पवन सिंह के लखनऊ स्थित घर पहुंची थीं और फूट-फूटकर रोते हुए अभिनेता पर गंभीर आरोप लगाए थे। ज्योति ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर बताया था कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
वहीं, पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्होंने ज्योति सिंह से डेढ़ घंटे तक बातचीत की थी, जिसमें ज्योति उन्हें चुनाव लड़वाने की जिद कर रही थीं। हालांकि, ज्योति सिंह ने पवन सिंह के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई।
Also Read: बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर गतिरोध, डिप्टी सीएम पद को लेकर मुकेश सहनी अड़े
पवन सिंह, जिन्हें भोजपुरी सिनेमा का “पावरस्टार” कहा जाता है, इस विवाद के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब यह मामला निजी जीवन की सीमा पार कर सियासी रंग लेने लगा है, क्योंकि ज्योति सिंह के पिता सीधे मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप और न्याय की अपील करने पहुंचे हैं।