https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
National

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, दिसंबर से उड़ानें शुरू

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक उद्घाटन किया। 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एयरपोर्ट से शुरुआत में हर साल 2 करोड़ यात्रियों के आवागमन की उम्मीद है। करीब 2,866 एकड़ में फैला यह एयरपोर्ट महज एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि मुंबईवासियों का 25 साल पुराना सपना है जो अब साकार हुआ है।

दिसंबर से उड़ानें शुरू

पहले चरण में एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर दिसंबर 2025 से नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करेंगी।

  • एयर इंडिया ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के 15 शहरों के लिए रोजाना 20 उड़ानें (40 एटीएम) संचालित करेगी। 2026 के मध्य तक कंपनी का लक्ष्य इसे 55 उड़ानों (110 एटीएम) तक बढ़ाने का है, जिसमें 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल होंगी।

  • इंडिगो शुरुआती चरण में 18 डेली उड़ानें शुरू करेगी, जो 15 शहरों को जोड़ेगी। मार्च 2026 तक इंटरनेशनल उड़ानों की भी शुरुआत होगी।

  • अकासा एयर ने 100 से अधिक साप्ताहिक उड़ानों की योजना बनाई है, जिनमें अभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स शामिल होंगी।

NMIA के पहले चरण में टर्मिनल-1 की क्षमता 2 करोड़ यात्रियों की है। यहां अत्याधुनिक सुरक्षा लाइनें, दुनिया की सबसे तेज़ बैगेज प्रणाली, स्वचालित कियोस्क, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और नेक्स्ट-जेन चेक-इन जोन उपलब्ध होंगे। इसके अलावा विशाल प्रतीक्षालय, एडवांस स्कैनिंग सिस्टम और विश्वस्तरीय बैगेज क्लेम सिस्टम जैसी सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी।

मुंबई को मिलेगा ग्लोबल दर्जा

नया एयरपोर्ट मुंबई को न्यूयॉर्क, लंदन और दुबई जैसे वैश्विक शहरों की कतार में खड़ा करता है। अनुमान है कि 2032 तक NMIA और सीएसएमआईए मिलकर सालाना 15-16 करोड़ यात्रियों को संभालेंगे। यहां भारत का सबसे बड़ा सामान्य विमानन टर्मिनल होगा, जिसमें 75 बिजनेस जेट स्टैंड, एक हेलीपोर्ट, 8 लाख टन सालाना क्षमता वाला कार्गो टर्मिनल, एमआरओ सुविधा और उन्नत एटीसी टावर शामिल है।

कनेक्टिविटी का नया हब

NMIA भारत का पहला एयरपोर्ट होगा जो रोड, रेल और सी-रूट्स से कनेक्ट होगा।

  • सड़क: अटल सेतु मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक ने दक्षिण मुंबई से एयरपोर्ट तक का सफर 40 मिनट से कम कर दिया है।

  • मेट्रो: मेट्रो गोल्ड लाइन (लाइन-8) मुंबई एयरपोर्ट को नवी मुंबई एयरपोर्ट से सीधे जोड़ेगी। यह देश की पहली एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट मेट्रो लिंक होगी।

  • हाई-स्पीड रेल: मुंबई-हैदराबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का टर्मिनल एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित है।

  • वॉटर टैक्सी: एयरपोर्ट तक जेटी का निर्माण हो चुका है, जिससे दक्षिण मुंबई के कोलाबा से सिर्फ 17-20 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: झारखंड: मेधावी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मुफ्त में मिलेगी कोचिंग!

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से मुंबई, पुणे और कोंकण क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। यह हवाई अड्डा पश्चिमी भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है।

Vaibhav tiwari
Author: Vaibhav tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!