Bihar Election 2025: NDA का 'प्लान-B' तैयार! मढ़ौरा में LJP प्रत्याशी का पर्चा रद्द, BJP-JDU ने निर्दलीय को दिया समर्थन
बिहार की मढ़ौरा सीट पर बड़ा सियासी उलटफेर। LJP(R) की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने के बाद NDA ने निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया है।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में ही एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। सारण जिले की हॉट सीट मानी जा रही मढ़ौरा विधानसभा पर एनडीए (NDA) को बड़ा झटका लगा, जब गठबंधन की आधिकारिक प्रत्याशी और LJP (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन पत्र “तकनीकी कारणों” से रद्द कर दिया गया। इस अप्रत्याशित घटना के बाद, एनडीए ने बिना समय गंवाए अपना ‘प्लान-बी’ एक्टिव कर दिया है।
NDA ने निर्दलीय उम्मीदवार को दिया समर्थन
नामांकन रद्द होने से खाली हुई इस सीट पर महागठबंधन को वॉकओवर न मिल जाए, इसके लिए एनडीए के सभी घटक दलों (BJP, JDU, LJP(R), HAM और RLM) ने एकजुट होकर एक बड़ा फैसला लिया है। शनिवार देर शाम पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में, एनडीए नेताओं ने घोषणा की है कि वे मढ़ौरा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार को अपना पूर्ण समर्थन देंगे।
कौन हैं अंकित कुमार?
एनडीए ने अंकित कुमार पर दांव बहुत सोच-समझकर खेला है।
- किसान का बेटा: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अंकित कुमार एक किसान परिवार से आते हैं और उनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है।
- EBC कार्ड: अंकित कुमार अति पिछड़ा वर्ग (EBC) से आते हैं। एनडीए इस कदम के जरिए EBC मतदाताओं को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहा है।
बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा ने इस मौके पर कहा, “मढ़ौरा सीट पर एक ही परिवार का पांच बार से कब्जा है। पहले पिता और उनके बेटा ने इस सीट को कब्जा कर रखा है। हम यहां बदलाव लाना चाहते हैं।” LJP(R) के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद अरुण भारती ने कहा कि अंकित कुमार में चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ की छवि दिखती है।
Bihar Election 2025: क्यों रद्द हुआ सीमा सिंह का नामांकन?
भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह को चिराग पासवान ने LJP(R) के कोटे से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन स्क्रूटनी के दौरान उनके दस्तावेजों में कुछ तकनीकी खामियां पाई गईं, जिसके चलते रिटर्निंग ऑफिसर ने उनका नामांकन रद्द कर दिया।
इस सीट पर अब मुख्य मुकाबला RJD के मौजूदा विधायक जीतेंद्र कुमार राय और एनडीए समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार के बीच होगा।



