Post Views: 36
बोकारो : उत्पाद विभाग की एक बड़ी कार्रवाई में गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैयाटांड़ बस्ती में संचालित एक अवैध मिनी अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। कार्रवाई के दौरान मौके से 346 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, 350 लीटर कच्चा स्प्रिट, विभिन्न ब्रांडों के रैपर, खाली बोतलें, ढक्कन, तथा मिक्सिंग और पंचिंग मशीन जब्त की गई है।
यह अवैध फैक्ट्री छत्रु महतो के मिट्टी के मकान में संचालित की जा रही थी जबकि इसका मुख्य संचालक शंभू साव बताया जा रहा है। बरामद शराब एवं स्प्रिट की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है। उत्पाद विभाग के अनुसार यह इलाका लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार के लिए बदनाम रहा है और इस कार्रवाई से अवैध तस्करी के इस नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है।
मामले की जांच जारी है और जल्द ही मुख्य आरोपी शंभू साव की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
