अरविंद राजभर ने आजम खान को सुभासपा ज्वाइन करने का दिया ऑफर, सपा पर साधा निशाना

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आजम खान हमारी पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें बड़ा सम्मान मिलेगा। अरविंद राजभर ने आजम खान को ‘जन नेता’ करार देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को ऐसे जन नेताओं की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि जब उनके पिता ओमप्रकाश राजभर की तबीयत ठीक हो जाएगी, तब रामपुर जाकर आजम खान से भेंट की जाएगी। अरविंद राजभर ने जोर देकर कहा कि आजम जैसे बड़े नेताओं का बॉयकॉट नहीं होना चाहिए, क्योंकि ऐसे नेता धरातल से जुड़े होते हैं और उनके साथ हमेशा संवाद बनाए रखना चाहिए।
अरविंद राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा आजम खान को किनारे कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जब आजम खान जेल में थे, तब सपा उनकी कोई परवाह नहीं करती थी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोट के लिए रामपुर जाकर आजम खान से मुलाकात करना केवल दिखावा था।
बिहार चुनाव को लेकर अरविंद राजभर ने कहा कि यदि एनडीए नहीं चाहता कि सुभासपा बिहार में सक्रिय हो, तो पार्टी अकेले दम पर चुनाव में उतरेगी। उन्होंने याद दिलाया कि सुभासपा पहले भी अकेले चुनाव लड़कर वोट पा चुकी है और बिहार में यह साबित किया जाएगा कि ऐसा करने का दुस्साहस न करें।
ये भी पढ़ें: जैसलमेर में दर्दनाक सड़क हादसा: चलती बस में लगी भीषण आग, 12 की मौत की आशंका, 16 गंभीर झुलसे