https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

एशिया कप 2025: पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद इस अंदाज़ में खिलाड़ीयों ने लिए मजे

टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया। मैच रोमांचक रहा, लेकिन असली ड्रामा इसके बाद शुरू हुआ। भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसीन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। देर रात तक चली खींचतान के बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर होटल लौट गए। इस वजह से भारत की जीत से ज्यादा, ट्रॉफी न लेने का मामला चर्चा का विषय बना रहा।

वरुण चक्रवर्ती का “चाय का कप”

जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को जमकर ट्रोल करते नजर आए। रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक्स (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं। इनमें एक फोटो में वह बिस्तर पर चाय का कप हाथ में लेकर ऐसे पोज देते दिखे जैसे वह जीत की ट्रॉफी हो। कैप्शन में उन्होंने लिखा – “अक्खा दुनिया एक तरफ, और मेरा भारत एक तरफ। जय हिंद।”
दरअसल, चाय का कप पाकिस्तान को तंज कसने का प्रतीक बना। फाइनल में चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स — साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) — को आउट कर भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

अर्शदीप और टीम इंडिया का मजाकिया अंदाज

सिर्फ वरुण ही नहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर तीन मजेदार वीडियो पोस्ट किए, जिनमें तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव भी नजर आए। इनमें एक वीडियो पुराने वायरल इंटरव्यू मीम पर आधारित था, जिसे देखकर फैन्स हंस पड़े।
इसी के साथ अर्शदीप, हर्षित राणा और जितेश शर्मा ने पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद की जश्न मनाने वाली खास स्टाइल की नकल करके उन्हें ट्रोल किया।

बुमराह का “प्लेन क्रैश” जश्न

मैदान पर भी भारतीय खिलाड़ी इशारों से पाकिस्तानियों को चिढ़ाने से नहीं चूके। आमतौर पर शांत रहने वाले जसप्रीत बुमराह ने हारिस राऊफ को बोल्ड करने के बाद “प्लेन क्रैश” वाला इशारा किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

हालांकि भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन चर्चा का बड़ा कारण रहा — भारतीय टीम का मोहसीन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फैसला भारत-पाक क्रिकेट संबंधों में नई दरार का संकेत हो सकता है।

Vaibhav tiwari
Author: Vaibhav tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!