https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
InternationalPolitics

आसिम मुनीर की गीदड़ भभकी पर भारत की दो टूक, अमेरिका को भी घेरा

अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के विवादित परमाणु बयान पर भारत ने तीखी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की “परमाणु हथियारों के जरिए ब्लैकमेल” की पुरानी नीति को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए, इसे वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया। साथ ही भारत ने अमेरिका को भी यह संकेत दिया कि वह ऐसे बयानों को गंभीरता से ले।

अमेरिका में भड़काऊ बयान

जनरल मुनीर इन दिनों अमेरिका यात्रा पर हैं और फ्लोरिडा में एक निजी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत निर्मित बांध को मिसाइलों से उड़ाने और “आधी दुनिया खत्म करने” जैसे उकसाऊ बयान दिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा और किसी भी तरह की परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान में सेना और आतंकी संगठनों के बीच गहरे संबंध हैं, जिससे उसकी परमाणु कमान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

भारत का साफ संदेश

भारत ने अफसोस जताया कि ऐसा बयान एक “रणनीतिक साझेदार” देश अमेरिका की धरती से दिया गया। यह जनरल मुनीर की पिछले दो महीनों में दूसरी अमेरिका यात्रा है। इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौर में भारत-अमेरिका व्यापार संबंध पहले से तनाव में हैं, जबकि पाकिस्तान सेना को अमेरिका में खास स्वागत मिल रहा है। शनिवार को पाकिस्तानी मूल के एक उद्योगपति के आयोजित रात्रिभोज में भी मुनीर ने भारत के खिलाफ बयानबाजी जारी रखी।

मुनीर का दावा

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान 10 मिनट में भारत निर्मित बांध को ध्वस्त कर सकता है। पाकिस्तान सरकार की तरफ से इन बयानों पर कोई खंडन भी नहीं आया। विशेषज्ञों का मानना है कि हाल में ट्रंप द्वारा “भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को टालने” की बात किए जाने से पाकिस्तानी नेतृत्व इस तरह के बयानों के लिए और प्रोत्साहित हुआ है।

पहले भी दी गई धमकियां

इससे पहले भी पाकिस्तान के नेता और सैन्य अधिकारी भारत को परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं, खासकर तब जब भारत ने आतंकवादी हमलों के जवाब में कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया था। भारत ने हमेशा ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों की निंदा की है और कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह मुद्दा उठाया है।

ये भी पढ़ें: Bihar train News: गोरखपुर-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस अब रोज चलेगी, 25 लाख यात्रियों को फायदा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!