बरेली: अस्पताल संचालक के धोखे की शिकार युवती की मौत, निर्वस्त्र कर फेंका शव

बरेली में बदायूं की रहने वाली युवती, जिसे अस्पताल संचालक डॉ. श्रीपाल ने झांसे में लेकर दर्दनाक साजिश का शिकार बनाया था, आखिरकार पांच दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद रविवार सुबह चल बसी। शनिवार को आरोपी डॉक्टर को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया था, अब उस पर हत्या की धारा भी जोड़ी जाएगी।
कैसे रचा गया षड्यंत्र
जानकारी के मुताबिक, बिल्सी थाना क्षेत्र निवासी युवती नर्सिंग कोर्स करने के बाद बरेली के बीसलपुर चौराहे स्थित अनंतरूप अस्पताल में काम करने लगी थी। अस्पताल संचालक डॉ. श्रीपाल, जो पवन विहार कॉलोनी का रहने वाला है, ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। अप्रैल में परिजनों के दबाव पर युवती से इस्तीफा दिलवाकर वह संजयनगर में किराये के मकान पर उसके साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगा।
16 सितंबर को युवती को जब पता चला कि श्रीपाल पहले से शादीशुदा है, तो उसने शादी का दबाव बनाया। इसी के बाद डॉक्टर ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। युवती ने पेट दर्द की शिकायत की तो डॉक्टर उसे कार में डोहरा रोड ले गया। रास्ते में बर्गर-ढोकला खिलाने के बाद उसने नशे के दो इंजेक्शन लगा दिए।
इसे भी पढ़ें: तिरुनेलवेली में मस्जिद ने 1100 एकड़ भूमि पर ठोका वक़्फ़ संपत्ति का दावा, हाईकोर्ट ने लगाई लताड़
बेहोश होने पर डॉक्टर ने युवती को कार से उतारा और सिर पर लोहे के औज़ार से वार किया। फिर उसके कपड़े उतार दिए और चेहरे व शरीर पर तेजाब डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की। उसका सोचना था कि मामला दुष्कर्म और हत्या का लगेगा।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा
युवती का शनिवार देर रात पोस्टमॉर्टम पैनल द्वारा कराया गया। रिपोर्ट से पता चला कि सिर की चोट और तेजाब के कारण उसके शरीर में गंभीर संक्रमण फैल गया था। तेजाब मुंह से होते हुए आंतों तक पहुंचा, जिससे अंग बुरी तरह प्रभावित हुए। यही उसकी मौत का कारण बना।