Bihar Election 2025: RJD को बड़ा झटका, दो विधायक JD(U) में शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख घोषित होने के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो पाई है, लेकिन एनडीए ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
नवादा की राजनीति में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी और नवादा सदर की निवर्तमान विधायक विभा देवी, साथ ही रजौली के निवर्तमान विधायक प्रकाशवीर ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) छोड़कर जनता दल यूनाइटेड (JD(U)) की सदस्यता ग्रहण कर ली।
गौरतलब है कि गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान दोनों विधायक मंच पर नजर आए थे, जिससे उनके एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। अब यह कयास हकीकत में बदल गए हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची, GRAP-1 चरण लागू
इस बीच, महागठबंधन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं कर पाया है, जबकि एनडीए ने रविवार को सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी थी। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।