बिहार चुनाव 2025: चिराग पासवान को बड़ा झटका, इस सीट से नामांकन रद्द

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की स्टार प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह का मढ़ौरा विधानसभा सीट से नामांकन रद्द कर दिया गया है। सीमा को चिराग पासवान का “ग्लैमर फेस” माना जा रहा था। रिटर्निंग ऑफिसर ने उनके दस्तावेजों में तकनीकी खामी बताते हुए नामांकन अमान्य कर दिया। अब इस सीट पर मुकाबले का समीकरण पूरी तरह बदल गया है और महागठबंधन को सीधा फायदा मिलने की संभावना बढ़ गई है।
सूत्रों के मुताबिक, सीमा सिंह के नामांकन रद्द होने का कारण उनके फॉर्म-B में गड़बड़ी रही। यह फॉर्म किसी भी उम्मीदवार के लिए यह प्रमाणित करता है कि वह किसी राजनीतिक दल की आधिकारिक उम्मीदवार है। आयोग ने उन्हें त्रुटि सुधारने का अवसर भी दिया था, लेकिन वह निर्धारित समय पर संशोधित फॉर्म जमा नहीं कर सकीं। उनके साथ तीन और उम्मीदवारों — निर्दलीय अल्ताफ आलम राजू, विशाल कुमार, और बसपा के आदित्य कुमार के — के पर्चे भी रद्द किए गए हैं।
अल्ताफ आलम राजू, जो पहले जदयू से चुनाव लड़ चुके थे, इस बार टिकट न मिलने पर बागी होकर उतरे थे, लेकिन उनका नामांकन भी तकनीकी कारणों से खारिज हो गया। स्थानीय राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, सीमा सिंह के पर्चे रद्द होने से एनडीए समर्थकों में नाराजगी और आरजेडी खेमे में उत्साह देखने को मिल रहा है। अब इस सीट पर तेजस्वी यादव की पार्टी को लगभग वॉकओवर जैसी स्थिति मिल गई है।
इस पूरे घटनाक्रम पर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह सिर्फ एक मामूली तकनीकी गलती है, हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर सकारात्मक निर्णय लेगा। पार्टी ने आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा है।” हालांकि राजनीतिक हलकों में इसे एलजेपी (रामविलास) के लिए बड़ा झटका और महागठबंधन के लिए बढ़त के रूप में देखा जा रहा है।
मढ़ौरा को दक्षिण बिहार की रणनीतिक सीट माना जाता है, जहां से आरजेडी की स्थिति पहले से ही मजबूत है। अब सीमा सिंह के नामांकन रद्द होने के बाद एनडीए की संभावनाएं कमजोर पड़ गई हैं।
बिहार चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुल 1,250 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा।
ये भी पढ़ें: पाक-अफगान तनाव: राशिद खान ने पाकिस्तान को लताड़ा, ACB के फैसले का किया समर्थन



