Accident
CM Nitish Kumar announced the compensation:आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत,मंदिर का शिखर फटा, हरा पेड़ जला

बिहार: राज्य के आठ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में 13 मौतों की जानकारी दी गई थी, लेकिन गुरुवार तक यह आंकड़ा बढ़कर 22 पहुंच गया। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेगूसराय में पांच, दरभंगा में चार, मधुबनी में तीन और समस्तीपुर में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई।

हालांकि, गुरुवार को बेगूसराय, दरभंगा में पांच, मधुबनी में चार, समस्तीपुर, सहरसा, औरंगाबाद में दो और लखीसराय, गया में एक-एक व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आई।आकाशीय बिजली के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। मधुबनी में वाचस्पति नाथ महादेव मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, सहरसा में बिजली गिरने के बाद ताड़ का हरा पेड़ जल गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

सहरसा में हरा पेड़ जला
सहरसा में बुधवार से मौसम ने करवट बदली है। इससे गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है, लेकिन आंधी तूफान के साथ जोरों से पानी और आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। सहरसा जिला मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर सुलिंदाबाद में ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पेड़ जलता दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

मधुबनी में मंदिर का शिखर फटा
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड में बेल्हा के वाचस्पति नाथ महादेव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, बाकी हिस्सा सुरक्षित है। शिवलिंग भी पूरी तरह सुरक्षित है। लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रहे हैं। ठाढ़ी गांव के बेल्हा महारका वाचस्पति नाथ महादेव मंदिर काफी प्राचीन और सिद्ध स्थल माना जाता है। महादेव मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने से केवल शिखर को नुकसान पहुंचा और मंदिर पूरी तरह सुरक्षित रहा।
स्थानीय मुखिया छोटू राय ने बताया कि शिव मंदिर के पास तेज प्रकाश दिखाई दिया। उस समय तेज बारिश हो रही थी। जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखा कि बिजली गिरने से मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया है। मंदिर पर बिजली गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग वहां पहुंच गए।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। आधिकारिक बयान में कहा गया कि कुमार ने राज्य के लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने की अपील की है। इस साल फरवरी में बजट सत्र के दौरान राज्य विधानसभा में पेश की गई बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2024-25) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 2023 में आकाशीय बिजली गिरने या वज्रपात से संबंधित 275 मौतें हुईं।

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.



