
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। मंत्रालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बधाई संदेश साझा किया, जिसमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और वीर सावरकर की तस्वीरें शामिल थीं। खास बात यह रही कि तस्वीर में सावरकर की फोटो गांधी जी के ठीक बगल में थी।
पोस्ट में लिखा गया था — “जब हम अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं, तो याद रखें — आज़ादी तभी फलती-फूलती है जब हम उसे हर दिन एकता, संवेदना और कर्म से सींचते हैं।”
कांग्रेस का पलटवार
इस पोस्ट पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई। पार्टी नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “पेट्रोल में इथेनॉल मिलाते-मिलाते अब स्वतंत्रता सेनानियों में भी मिलावट शुरू कर दी। जो इतिहास में बड़े नहीं बन सके, उन्हें पोस्टर में बड़ा दिखा रहे हो। देश आपसे सस्ता तेल चाहता है, सस्ती कॉमेडी नहीं।”
यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सावरकर को अंग्रेजों के साथ समझौते और गांधी जी की हत्या की साजिश में कथित संलिप्तता को लेकर निशाना साधा। उनका कहना था कि स्वतंत्रता दिवस पर सावरकर को गांधी जी से बड़ा दिखाना उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, जिनके बलिदान से देश को आजादी मिली।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ‘वोट चोरी’ की बात कर रही है पहले आरोपों को स्वीकार नहीं: आतिशी