Search
Close this search box.

Fog and cold will increase the trouble:झारखंड में गणतंत्र दिवस पर कोहरा और ठंड से बढ़ेगी परेशानी, आज कैसा रहेगा मौसम?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची-झारखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, जबकि 25 जनवरी से एक बार फिर से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की सुबह में कोहरा और ठंड से लोगों को परेशानी हो सकती है. हालांकि दिन में आकाश में हल्का बादल छाये रहेंगे और शाम में फिर तापमान में कमी आयेगी. इस दौरान ठंडी हवा भी चल सकती है.

संताल के इलाके में सुबह में घना कोहरा
पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत में बर्फवारी व बारिश के कारण मौसम में बदलाव संभव है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 22 जनवरी को खास कर संताल के इलाके में सुबह में घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 23 जनवरी को पूर्व भाग सहित संताल व कोल्हान में सुबह में कोहरा व आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा रही है.

राजधानी में 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
मौसम के उतार-चढ़ाव में राजधानी रांची का अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मंगलवार को वृद्धि देखी गयी. अधिकतम तापमान में जहां 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रही. वहीं न्यूनतम तापमान में 24 घंटे में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रही. मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को राज्य में सबसे कम तापमान गुमला में 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

कैसा रहा राज्य के प्रमुख शहरों का मंगलवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शहर–अधिकतम–न्यूनतम
रांची–26.6–13.3
जमशेदपुर–30.5–11.0
मेदिनीनगर–29.8–11.4
बोकारो–29.1–11.2
चाइबासा–32.8–9.6
देवघर–27.6–10.8
गढ़वा–27.9–10.1
सरायकेला–33.9–10.6
गुमला–26.6–7.1

मौसम विभाग ने किया सचेत
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर लोगों को सचेत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि तापमान के उतार-चढ़ाव से परेशानी हो सकती है. इससे खांसी, सर्दी व बुखार ही समस्या हो सकती है. ऐसे में एहतियात बरतना है. खान-पान में संयमित रहें.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai