Post Views: 80
पहुंचाया गया अस्पताल
चाईबासा:-सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह में सुबह प्रार्थना के असेम्बली में चार छात्राओं की तबीयत बिगड़ी। इसमें से दो बच्चियां काफी देर तक बेहोश रही।
आंगनबाड़ी सेविकाएं,विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और बाल सांसदों ने उन्हें सरसों तेल से मालिश कर होश में लाने के खूब मशक्कत किया।अंत में प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम ने सदर अस्पताल से 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों बच्चियों को सहिया लक्ष्मी बारी के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया।
