Search
Close this search box.

कांग्रेसियों ने फूंका गृह मंत्री अमित शाह का पुतला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रतन बाबा साहब डॉ०भीम राव अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है ,
जिसके विरोध में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला कांग्रेस कमिटी , प० सिंहभूम द्वारा अध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में प०सिंहभूम जिला मुख्यालय शहीद पार्क चौक , चाईबासा में कांग्रेसियों ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन तथा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा अमित शाह के इस्तीफे और उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी की मांग किया । कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक की अद्वितीय विरासत का अपमान है, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में सम्मान देते है।
संवैधानिक पदाधिकारी की ओर से इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक है और हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है। डॉ.अंबेडकर समानता, न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक है। उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे देश की सामाजिक सद्भावना के लिए खतरा है।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रदेश सचिव अशरफुल होदा , प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय , जिला महासचिव बालेमा कुई , कैरा बिरुवा , लियोनार्ड बोदरा , केसीसी कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरज मुखी , अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सकारी दोंगो , मो०सलीम , संतोष सिन्हा , जंग बहादुर , हरिचरण कुमार , मथुरा चंपिया , गोपाल बोदरा , अशोक सुंडी , राकेश सिंह , क्रांति मिश्रा , बच्चन खान , सुभाष राम तुरी , विजय सिंह तुबिद , प्रफुल दास , सिदयू लागुरी , रंजन दास , राज बेहरा , जमादार लागुरी , रंजीत गागराई , शाहरुख अली , अमृत मांझी , सुशील दास आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

और पढ़ें