पूर्वी राज्य
राज्यपाल ने राजभवन उद्यान के कर्मचारियों को किया सम्मानित

रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज राजभवन उद्यान में कार्यरत कर्मियों द्वारा राज भवन के गुलाब ‘एलिना वेराइटी’ के ‘रोज सोसाइटी ऑफ रांची’ द्वारा आयोजित ‘100वें रोज शो’ में ‘क्वीन ऑफ द शो’ और ‘विनर ऑफ द शो’ के रूप में चयनित होने के लिए सम्मानित किया। राजभवन के गुलाब ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 22 श्रेणियों में से 8 श्रेणियों में प्रथम स्थान और 8 श्रेणियों में द्वितीय स्थान हासिल किया।
राज्यपाल ने उद्यान कर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे समर्पण और लगन के साथ कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि राज भवन उद्यान नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां आने वाले लोग गुलाब की विभिन्न प्रजातियों की सुंदरता देखकर इसकी सराहना करते हैं।