https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l

Top 5 This Week

Related Posts

झारखंड के राज्यपाल ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चयनित युवाओं से किया संवाद

रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को राजभवन में ‘28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ के लिए झारखंड से चयनित प्रतिभागियों से संवाद किया. उन्होंने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह महोत्सव न केवल युवाओं के कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर है, बल्कि भारत की विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर करता है. राज्यपाल ’28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नई दिल्ली के भारत मंडपम में 10 से 12 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित है.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि आप सभी अपनी कला, ज्ञान और कौशल को प्रस्तुत कर अपने झारखंड राज्य और देश का नाम रोशन करें. अपनी प्रतिभा से विशिष्ट पहचान स्थापित करें एवं विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें. उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए युवाओं से स्टार्टअप से संबंधित विचार साझा किए. राज्यपाल ने युवाओं को प्रेरित किया कि वे रचनात्मक सोच और समाधान आधारित दृष्टिकोण अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने प्रतिभागियों को बेहतर पीपीटी प्रस्तुति के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि प्रस्तुति ऐसी हो जो श्रोताओं में उत्सुकता जगाए और उसमें समाधान प्रस्तुत करने की स्पष्टता हो. कार्यक्रम में युवाओं द्वारा 1. Making India Start Up Capital of the World 2. Tech for Viksit Bharat 3. Empowering Women and Improving Social Indicators एवं 4. Enhancing Productivity in Agriculture विषयों पर पीपीटी प्रस्तुति दी गयी.

झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशक संदीप कुमार, नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक ललिता कुमारी एवं युवा प्रतिभागी उपस्थित थे.

newsmedia kiran.com
Author: newsmedia kiran.com

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.

newsmedia kiran.com
newsmedia kiran.comhttps://newsmediakiran.com/
Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles

error: Content is protected !!