Search
Close this search box.

Navratri Jowar Worship: सोनारी उपकार संघ में नवरात्रि जवारा पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर। सोनारी के बुधराम मोहल्ला, कमल चौक स्थित उपकार संघ मंदिर में माँ बम्लेश्वरी जी के आशीर्वाद से 40वें श्री श्री सार्वजनिक नवरात्रि जवारा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नवरात्रि जवारा पूजा पंडाल का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं समाजसेवी बबन राय और जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू द्वारा फीता काटकर संपन्न हुआ। इस दौरान सोनारी थाना शांति समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
पूजा-अर्चना और अतिथियों का सम्मान
उद्घाटन समारोह के पश्चात उपकार संघ के अध्यक्ष सतपाल साहू, उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, महासचिव विश्वकर्मा वर्मा, सचिव राजीव वर्मा और मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। समिति के सदस्यों ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत माता रानी के अंग वस्त्र पहनाकर किया और मुख्य अतिथि को माता रानी की स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान की। साथ ही अतिथियों से आग्रह किया गया कि वे पुनः माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा में शामिल हों।
सोनारी उपकार संघ द्वारा आयोजित यह नवरात्रि जवारा पूजा पूरे भक्तिमय माहौल में संपन्न हो रहा है, जिसमें स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!