
झारखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। यह फैसला राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद लिया गया। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सरकार की प्रधान सचिव वंदना दादेल द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्यमंत्री की सलाह पर उन्हें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
15 अगस्त को हुआ था रामदास सोरेन का निधन
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वे 2 अगस्त को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास में बाथरूम में गिर गए थे। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई और अत्यधिक खून बहने के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया था। करीब 13 दिन तक इलाज के दौरान जीवन और मृत्यु से संघर्ष करने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
हेमंत सोरेन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी
रामदास सोरेन के निधन के बाद राज्य की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं मंत्रालय का कार्यभार संभालने का निर्णय लिया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस विभाग को लेकर सरकार नए सिरे से कैबिनेट विस्तार पर भी विचार कर सकती है।
ये भी पढ़ें: Bihar News: पीएम मोदी 22 अगस्त को गया जंक्शन से दो नई ट्रेनों का करेंगे उद्घाटन, पढ़ें पूरी खबर