Search
Close this search box.

झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची-झारखंड में चार जनवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध रहने का अनुमान है. इसके बाद मौसम साफ रह सकता है. सोमवार की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है. उसके बाद आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. राजधानी रांची और उसके नजदीक के इलाकों में भी इसी तरह का मौसम रहेगा.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 30 दिसंबर को झारखंड के पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में घना कोहरा छाया रह सकता है. सात जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गयी है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले एक-दो दिन में राजधानी रांची सहित झारखंड के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इससे एक बार फिर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हुई, जबकि कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाया रहा. सबसे अधिक बारिश 8.5 मिमी लातेहार के नेतरहाट में दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में दर्ज किया गया, सबसे कम न्यूनतम तापमान 12,4 डिग्री सेल्सियस लातेहार में रिकॉर्ड किया गया.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool