धनबाद: धनबाद के धनसार में नारायणी परिवार का दो दिवसीय मंगल पाठ संपन्न हो गया. इस दौरान राणी सती दादी की गाथा का बखान किया गया. नारायणी परिवार झरिया-धनबाद की ओर से इसका आयोजन किया गया था. मंगल भवन अमंगल हारी, नारायणी थ्हारो नाम सुखारी…, धोये- धोये आंगने में आओ म्हारी दादी जी… जैसे सुमधुर भजनों के बीच नारायणी परिवार को दो दिवसीय मंगल पाठ रविवार को धनसार स्थित होटल सिद्धिविनायक में संपन्न हुआ. नारायणी परिवार झरिया-धनबाद की ओर से आयोजित महोत्सव के अंतिम दिन 601 महिलाओं ने मंगल पाठ में हिस्सा लिया. राणी सती दादी के जन्म से लेकर सती होने तक की गाथा का बखान किया गया.
कोलकाता की कथावाचिका देविका बाजोरिया और श्वेता सरावगी एंड पार्टी ने मंगल पाठ किया. चुनरी और मेहंदी उत्सव मनाया गया. राणी सती दादी जी का भव्य शृंगार किया गया. पूजन पवन चौबे ने कराया. रात में दादी जी को छप्पन भोग लगाया गया. इस दौरान झरिया के कलाकार पंकज मोदी व मनीष ने ‘सारे घर में डंका बाजे मां राणी सती की…, दे दे थोड़ा प्यार दादी जी…, दादी खोल दे दरवाजे म्हाने झुंझुनु आना… आदि भजनों से भक्तों को झुमाया. आरती के बाद महोत्सव का समापन हुआ.
रविवार की सुबह राणी सती दादी जी भव्य शृंगार, चरण पादुका पूजा, आरती व बूंदिया भोग लगाया गया. महाआरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल अग्रवाल, प्रवीण भिवानीवाला, प्रदीप तुलस्यान, राजेंद्र गोयल, आनंद बुसानिया, सुशील भिवानीवाला के अलावा नारायणी परिवार के सदस्यों का योगदान रहा.