https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

भारत से हार के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके इंग्लैंड के जेमि स्मिथ

द ओवल में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबले में जब इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ रही थी, तभी टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए मैच और सीरीज़ को ड्रॉ पर खत्म कर दिया। इंग्लैंड की इस हार से जहां मेज़बान टीम को झटका लगा, वहीं टीम के एक युवा खिलाड़ी के लिए यह मुकाबला खास बन सकता था। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के नए विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेमि स्मिथ की, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड से चूक गए।

रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे जेमि स्मिथ

सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले जेमि स्मिथ ने न केवल अपनी विकेटकीपिंग से बल्कि आक्रामक बल्लेबाज़ी से भी सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 434 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। उनका बल्लेबाज़ी औसत 62 रहा और स्ट्राइक रेट 79.77।

अगर वे केवल 31 रन और बना लेते, तो इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज़ में बतौर विकेटकीपर सबसे ज़्यादा रन बनाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ देते।

कौन हैं रिकॉर्डधारी?

यह रिकॉर्ड फिलहाल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर ऐलेक स्टीवर्ट के नाम है, जिन्होंने 1998 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज़ में 465 रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड करीब 27 साल से अटूट बना हुआ है। उससे पहले लेस एम्स ने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 417 रन बनाए थे।

भविष्य में मौका फिर मिलेगा

हालांकि जेमि स्मिथ इस बार रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाज़ी की है, उससे उनके भविष्य को लेकर काफी उम्मीदें बंधी हैं। महज़ कुछ टेस्ट मैचों के अनुभव में ही उन्होंने खुद को टीम का अहम सदस्य साबित कर दिया है। अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहा तो भविष्य में वह न केवल यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, बल्कि कई नए कीर्तिमान भी बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst News: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग लापता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!