https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
crimeJharkhand news
Trending

Jharkhand Crime Update: जमशेदपुर में सनसनीखेज हत्या, कार से आए बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पुरानी दुश्मनी का शक

मृतक तौकीर का आपराधिक बैकग्राउंड, मार्च में शिवम हत्याकांड में हुआ था गिरफ्तार, हाल ही में जमानत पर था बाहर।

Jharkhand Crime Update: झारखंड के जमशेदपुर में अपराध का साया फिर मंडराने लगा है। कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में इमामबाड़ा के पास गुरुवार रात 10 बजे एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोहम्मद तौकीर उर्फ गोरा के रूप में हुई है। कार से उतरकर आए पांच अपराधियों ने पहले चापड़ से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तौकीर की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना इलाके में दहशत फैला रही है और पुरानी दुश्मनी का मामला लग रहा है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है।

Jharkhand Crime Update: रात 10 बजे चली गोलियां, तौकीर की मौत

गुरुवार की रात करीब 10 बजे कदमा के शास्त्रीनगर में इमामबाड़ा के पास तौकीर अकेला घूम रहा था। तभी एक कार रुकी और उसमें सवार पांच लोग बाहर निकले। उन्होंने पहले तौकीर पर चापड़ से कई वार किए। जब वह जख्मी होकर गिर पड़ा, तो अपराधियों ने बंदूक निकाल ली और कई राउंड फायरिंग की। तौकीर के शरीर पर कई गोलियां लगीं। हमलावरों ने मौके का फायदा उठाकर कार में सवार होकर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर तौकीर को टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से गोली के खोखे बरामद हुए हैं। तौकीर का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है। वह पहले हत्या के मामले में जेल जा चुका था। मार्च 2025 में कदमा पुलिस ने धतकीडीह के शिवम हत्याकांड में उसकी संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था।

पुलिस की तत्परता: केस दर्ज, संदिग्धों पर नजर

घटना की सूचना मिलते ही कदमा थाना प्रभारी और सिटी एसपी टीएमएच घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बात की और सबूत इकट्ठा किए। परिवार वालों ने हत्या का इल्जाम बस्ती के ही आसिफ, बिल्ली आफताब, सेट्टा और जेल में बंद सलमान पर लगाया है। पुलिस का मानना है कि यह पुरानी रंजिश का नतीजा है। थाना प्रभारी ने बताया, “हमने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।” सिटी एसपी ने कहा कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है। संदिग्धों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

इलाके में दहशत: परिवार का गुस्सा, अपराध पर लगाम की मांग

मौत की खबर सुनकर तौकीर के परिजन टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। स्थानीय लोग कहते हैं कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं। एक निवासी ने कहा, “रात के इस पहर में गोली चलाना बहुत डरावना है। सरकार को अपराध रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।” यह हत्या जमशेदपुर के बढ़ते अपराध को उजागर कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि न्याय मिलेगा और इलाके में शांति लौटेगी।

Sanjna Gupta
Author: Sanjna Gupta

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!