https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Jharkhand newsTrending
Trending

Jharkhand News: धनबाद में जनसरोकार संस्था का डीआरएम से मिलन, ओवरब्रिज की खराबी से जनता परेशान, मरम्मत की मांग

प्रभानखंता पर दरारें और बरमासिया मरम्मत के लिए बंद, हजारों लोगों को रोजाना 7-8 किमी अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा।

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले में रेलवे के दो ओवरब्रिज की जर्जर हालत ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जनसरोकार संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) अखिलेश मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने ओवरब्रिज बंद होने से हो रही परेशानियों का जिक्र किया और एक ज्ञापन सौंपा। संस्था का कहना है कि इससे हजारों यात्रियों को रोजाना 7-8 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। यह मुलाकात रेलवे और जनता के बीच एक पुल का काम कर सकती है।

Jharkhand News: प्रभानखंता पर दरारें, बरमासिया बंद

प्रभानखंता ओवरब्रिज को बनाने के सिर्फ तीन साल ही हुए हैं, लेकिन इसमें गंभीर दरारें पड़ गई हैं। भारी वाहनों पर रोक लगने से आने-जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है। वहीं, बरमासिया ओवरब्रिज को बनाने के डेढ़ दशक हो चुके हैं। इसकी मरम्मत के लिए इसे बंद कर दिया गया है। इससे रोजाना हजारों लोग वैकल्पिक रास्ते अपनाने को मजबूर हैं। प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम को बताया कि ये ओवरब्रिज बंद होने से स्थानीय लोगों का समय और पैसे दोनों बर्बाद हो रहे हैं। खासकर छोटे व्यापारी और मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने सौंपी मांगें: तुरंत मरम्मत और पुराना रास्ता खोलें

जनसरोकार संस्था के नेता रमेश कुमार राहि के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में संस्था के चेयरमैन कन्हैया पांडेय, उपाध्यक्ष रंजन महतो और सोनी सरदार शामिल थे। उन्होंने डीआरएम को ज्ञापन देकर दो मुख्य मांगें रखीं। पहली, दोनों ओवरब्रिज की तुरंत मरम्मत कराकर जनता की परेशानी दूर करें। दूसरी, बरमासिया ओवरब्रिज के लिए पुराने वैकल्पिक रास्ते को फौरन खोल दिया जाए। राहि ने कहा कि ओवरब्रिज बंद होने से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। जनता को राहत मिलनी चाहिए।

डीआरएम का जवाब: 45 दिनों में काम पूरा, 12 दिन पहले संभव

डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान से सुनी। उन्होंने प्रभानखंता ओवरब्रिज की दरारों का कारण वाहनों का अधिक भार बताया। कहा कि डिजाइन में सुधार के बाद ही भारी वाहनों को अनुमति मिलेगी। बरमासिया ओवरब्रिज की मरम्मत 45 दिनों में पूरी होनी है, लेकिन काम की रफ्तार अच्छी है तो 12 दिन पहले ही खत्म हो सकता है। मिश्रा ने आश्वासन दिया कि जनता की शिकायतों पर तुरंत ध्यान दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम के सहयोग की सराहना की।

Sanjna Gupta
Author: Sanjna Gupta

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!