दशहरा पर बिहार में छिड़ी पोस्टर वार: बीजेपी ने राहुल-तेजस्वी को बताया कलयुग का रावण

बिहार: दशहरा के दिन बिहार में बीजेपी और आरजेडी के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वार देखने को मिला। इस बार भाजपा ने महागठबंधन के नेताओं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को “कलयुग का रावण” बताया, तो वहीं राजद ने एनडीए सरकार पर तीखा पलटवार किया।
बिहार भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा था: “मातृ शक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है। जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी।”
पोस्टर में त्रेता युग के रावण की फोटो के साथ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तस्वीर दिखाई गई, और कैप्शन में लिखा गया,
“जिनके मंच से पीएम की दिवंगत मां को अपशब्द कहा गया—ये हैं कलयुग के रावण।”
राजद ने भी सोशल मीडिया पर भाजपा पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें रावण दहन दिखाया गया और बिहार में तेजस्वी सरकार बनने का दावा किया गया। पोस्ट के अनुसार,
“अफसरशाही, अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे सरकारी प्रचार के रावण का होगा अंत। बिहार में जन कल्याण, नौकरी और रोजगार का शुभारंभ होगा जब बनेगी तेजस्वी सरकार।”
दशहरा के इस दिन दोनों पार्टियों ने प्रतीकात्मक रूप से विरोधियों पर निशाना साधते हुए जनता के बीच संदेश देने की कोशिश की।