Trending
Prime Minister Narendra Modi will be honored at Vigyan Bhawan:गम्हरिया प्रखंड को मिला देश का सर्वोच्च प्रशासनिक सम्मान

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड को प्रधानमंत्री उत्कृष्ट सार्वजनिक प्रशासन पुरस्कार 2024 के लिए “आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम” श्रेणी में चयनित किया गया है। यह पुरस्कार 21 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सिविल सेवा दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किया जाएगा।
इस सम्मान के तहत देशभर के 500 आकांक्षी प्रखंडों में से सर्वश्रेष्ठ 5 प्रदर्शनकारी प्रखंडों को चुना गया है, जिसमें गम्हरिया प्रखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह पुरस्कार सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा प्राप्त किया जाएगा, जो प्रखंड की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह सम्मान नीति आयोग की पहल पर 7 जनवरी 2023 को शुरू किए गए आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के 500 पिछड़े प्रखंडों में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, मूलभूत ढांचा और सामाजिक विकास जैसे पाँच प्रमुख क्षेत्रों में बेहतर शासन, सेवा वितरण और प्रमुख सूचकांकों की निगरानी के माध्यम से समग्र सामाजिक-आर्थिक प्रगति को तेज़ करना है।
इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां ने सभी अधिकारियों, कर्मियों, स्थानीय प्रतिनिधियों और आम जनता के योगदान की सराहना की है और यह विश्वास जताया है कि जिला प्रशासन भविष्य में भी सेवा की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

Welcome to News Media Kiran, your premier source for global news. Stay updated daily with the latest in sports, politics, entertainment, and more. Experience comprehensive coverage of diverse categories, keeping you informed and engaged.



