राबड़ी देवी के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं का हंगामा, तेजस्वी यादव के सामने मौजूदा विधायक के खिलाफ नारेबाजी

पटना: बिहार की राजनीति में शनिवार देर शाम बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब राजद समर्थक बड़ी संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंच गए। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। प्रदर्शनकारी जहानाबाद जिले की मखदुमपुर विधानसभा सीट से आए थे और उन्होंने मौजूदा राजद विधायक सतीश कुमार को दोबारा टिकट न दिए जाने की जोरदार मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने आवास परिसर में नारेबाजी करते हुए कहा – “नहीं चाहिए चोर विधायक, सतीश कुमार को हराना है।” उनका आरोप था कि विधायक ने पिछले पांच सालों में क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया और जनता की समस्याओं की अनदेखी की। इससे पहले भी कई मौकों पर क्षेत्रीय लोग सतीश कुमार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं।
प्रदर्शनकारी सीधे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मिले। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि पार्टी ने इस बार फिर से सतीश कुमार को टिकट दिया तो वे इसका खुलेआम विरोध करेंगे और उन्हें हराने के लिए काम करेंगे। इस चेतावनी ने पार्टी हाईकमान की चिंता और बढ़ा दी है।
अचानक हुए विरोध से राबड़ी आवास पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को काबू करने और बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर तक नारेबाजी जारी रही। इस घटनाक्रम से साफ है कि मखदुमपुर सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर राजद को गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड के दुमका में मानवता शर्मसार, मेला देखकर लौट रही छात्रा से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
पार्टी के लिए यह स्थिति बेहद मुश्किल है—अगर सतीश कुमार को टिकट मिलता है तो कार्यकर्ताओं का असंतोष बढ़ सकता है, और अगर टिकट काटा जाता है तो मौजूदा विधायक के समर्थक असंतुष्ट हो सकते हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव और पार्टी आलाकमान के लिए सही संतुलन साधना आसान नहीं होगा।