Search
Close this search box.

खूंटी में सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में 26 घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खूंटी-खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर मोड़ के पास तोरपा-खूंटी मार्ग पर रविवार की सुबह बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें 26 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को तोरपा रेफरल अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद सदर अस्पताल (खूंटी) रेफर कर दिया गया है. बस के अनियंत्रित होकर पलटने से कई यात्री घायल हो गए, जबकि एक यात्री का हाथ कट गया है. कार सवार भी सड़क हादसे में घायल हुए हैं. ये घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घटी. डीसी लोकेश मिश्रा घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सिविल सर्जन और अस्पताल के चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया.

फिजा एंड फिजा नामक यात्री बस रनिया से रांची जा रही थी. चंद्रपुर मोड़ के पास बस विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा कर पलट गयी. घटना में कार सवार रूपक रॉय (30 वर्ष), अकबर अंसारी(23 वर्ष), साहिल अंसारी (16 वर्ष), शाहबाज अंसारी (19 वर्ष), शेखराजू (40 वर्ष) घायल हो गये. कार सवार रांची से मनोहरपुर जा रहे थे.

बस सवार घायलों में राहिल भेंगरा और अनिमा भेंगरा( कमड़ा), राहिल एंजेला टूटी (रनिया), नीमूंति टोपनो (शांति नगर, तोरपा), सुनीता बारला (खुदीवीर), साहिन खातून (तपकरा), अकबर अंसारी (जैना मोड़), संतोषी टोपनो (गुटुहातू), संगीता गुड़िया (जयपुर), विनय आईंद, शांति सोय (जयपुर), नियरजन बरजो (रनिया), शिवानी हेमरोम,( गटुहातू), छोटन आईंद (उयूर गुड़िया), कोनुएंट गुड़िया (तपकरा), दीपक कुमार, कृष्णा महतो, दिव्यांशु दास, जोटो दास, सुनीता बारला और राधिका देवी शामिल हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool