Search
Close this search box.

Royal Bengal Tiger: दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में रॉयल बंगाल टाइगर का आतंक, नंदी महाराज बना शिकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक रॉयल बंगाल टाइगर के आतंक से दहशत का माहौल है। बीते रविवार रात और सोमवार को इस बाघ ने दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के गौ आश्रम में रहने वाले नंदी महाराज को अपना शिकार बना लिया।

इस घटना की जानकारी मंदिर के गौसेवक झजल बाबा ने सोमवार सुबह दी, जिसके बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पर्यटकों के लिए इस क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।

मंदिर के साधु-संतों और स्थानीय श्रद्धालुओं में भय व्याप्त है। बताया जा रहा है कि यह रॉयल बंगाल टाइगर पिछले चार महीनों से दलमा सेंचुरी में डेरा डाले हुए है। वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Manpreet Singh
Author: Manpreet Singh

Leave a Comment

और पढ़ें