
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त पेनाल्टी लगाए जाने के संकेत के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए गंभीर चिंता जताई है।
थरूर ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका भारत पर कितना टैरिफ लगाएगा, लेकिन जिस तरह की बातें ट्रंप कर रहे हैं, वह उनकी बारगेनिंग रणनीति भी हो सकती है। हालांकि उन्होंने आगाह किया कि अगर ट्रंप प्रशासन भारत पर भारी टैरिफ और पेनाल्टी लगाता है, तो इसका सीधा असर भारत के निर्यात और जीडीपी पर पड़ेगा।
“हमारी जीडीपी को होगा भारी नुकसान”
शशि थरूर ने कहा, “अगर भारत पर 25% टैरिफ और 100% पेनाल्टी लागू हुई, तो इससे हमारा ट्रेड बर्बाद हो जाएगा। भारत अमेरिका को हर साल लगभग 90 अरब डॉलर का निर्यात करता है। ऐसे में यह प्रतिबंध लाखों लोगों की आजीविका पर संकट बन सकता है।”
उन्होंने अमेरिका की मांगों को पूरी तरह अनुचित बताते हुए कहा कि भारतीय वार्ताकारों को इसका विरोध करने का पूरा अधिकार है। “हमारे देश की 70 करोड़ आबादी कृषि और लघु उद्योगों पर निर्भर है। हम सिर्फ अमेरिका को खुश करने के लिए अपने नागरिकों की आजीविका को जोखिम में नहीं डाल सकते।”
पाकिस्तान के साथ अमेरिका की ऑयल डील पर ली चुटकी
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संभावित तेल समझौते पर तंज कसते हुए शशि थरूर ने कहा, “मुझे लगता है कि ट्रंप को भ्रम है कि वह पाकिस्तान में तेल खोज सकते हैं। उन्हें शुभकामनाएं, लेकिन हमारा फोकस अपने राष्ट्रीय हितों पर होना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि यह समय अमेरिका को भारत की आवश्यकताओं और आर्थिक मजबूरियों को समझने का है। अगर अमेरिका अपनी रणनीति बदलता है और बातचीत के लिए लचीलापन दिखाता है, तो दोनों देशों के रिश्तों को फायदा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Malegaon Blast Case: NIA कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा सहित 7 आरोपियों को 17 साल बाद बरी किया