Search
Close this search box.

सोनपुर मेला 2024 : श्रम संसाधन विभाग के पंडाल का हुआ समापन, जनहितकारी योजनाओं का किया गया व्यापक प्रचार प्रसार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोनपुर के ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिष्ठापित पंडाल का समापन समारोह आज संध्या आयोजित किया गया। यह पंडाल मेले के दौरान जनता को श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और उनके लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।
समापन समारोह में श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव-सह-अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन ने की। साथ ही जिला की सहायक निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण और विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी तथा कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
विशेष सचिव ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा,
” श्रम संसाधन विभाग के लिए यह अत्यंत ही गर्व की बात है कि विभाग ने इस बार मेले में अपने प्रदर्शनी के माध्यम से जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और उनके जीवन को सशक्त बनाने के लिए उन्हें जागरूक किया गया। इस वर्ष श्रम संसाधन विभाग के पंडाल ने न केवल योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया, बल्कि सैकड़ों लोगों को उनके अधिकारों और लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की।”

उन्होंने कहा कि इस वर्ष, श्रम संसाधन विभाग के सभी 6 प्रमुख प्रभाग—नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार राज्य सन्निर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOCW), बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM), बिहार बाल श्रमिक आयोग, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, और श्रम पक्ष—ने अपनी सेवाएँ और जानकारी मेले में प्रस्तुत की।


पंडाल की उपलब्धियां:
श्रम संसाधन विभाग के पंडाल में विभाग के सभी 6 प्रमुख विंग्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:
• नियोजन एवं प्रशिक्षण स्टाल ने युवाओं को नौकरी के अवसर और रोजगार संबंधित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
• प्रशिक्षण पक्ष द्वारा तकनीकी क्षेत्र में युवाओं की समझ बढ़ाये जाने और विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से उन्हें रोजगार व् स्वरोजगार से जोड़े जाने हेतु अद्यतन जानकारी साझा की गयी। साथ ही साथ टाटा टेक के सहयोग से उन्नत बनाये जाये सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आधुनिक ट्रेड में नामांकन की जानकारी दी गयी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि युवा इसका लाभ अवश्य उठाएंगे।
• BOCW ने निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित 16 प्रमुख योजनाओं को विस्तार से बताया गया, साथ श्रमिकों का निबंधन भी कराया गया है, जिसका लाभ उनको आने वाले दिनों में मिलेगा।
• बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) ने युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल विकसित करने की योजनाओं से युवाओं और उनके परिजनों को अवगत कराया गया, जिससे वे अपने भावी जीवन में बेहतर संवाद कौशल और भाषा ज्ञान के साथ अपने को किसी भी साक्षत्कार और चुनौती के लिए तैयार हो सकें।
• बाल श्रमिक आयोग ने बाल श्रम उन्मूलन और संरक्षण से संबंधित जागरूकता फैलाई गयी। मेरा आप सभी से अनुरोध होगा बाल श्रम को रोकें और इसमें विभाग के अधिकारियों का भी सहयोग करें। याद रखिये बाल श्रम दंडनीय है और यह कानूनन अपराध भी है।
• कर्मचारी राज्य बीमा योजना ने चिकित्सा और बीमा सुरक्षा को आम जनता के बीच लोकप्रिय बनाने का काम किया गया।
विशेष सचिव ने श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के हर वर्ग तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस मेले ने हमें यह अवसर दिया कि हम जनता के साथ सीधे संवाद कर सकें, उनकी जरूरतों और सुझावों को समझ सकें, और हमारी योजनाओं को और अधिक प्रभावशाली बना सकें। उन्होंने मेले में आए लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।
साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि श्रम संसाधन विभाग आगे भी इसी प्रकार विभिन्न मेलों और कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और मेला प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापन श्री सुरेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक
निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण-सह-मिशन निदेशक, बिहार कौशल विकास मिशन
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा किया गया। सोनपुर मेला 2024 का यह पंडाल न केवल सफल रहा, बल्कि लोगों के बीच सरकारी योजनाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ाने में भी कामयाब रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool