सुशीला कार्की सरकार का पहला बड़ा फ़ैसला: इस दिन मनाया जायेगा राष्ट्रिय शोक, मारे गए लोगों को मुआवजा

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपने कार्यकाल की शुरुआत बेहद ऐतिहासिक फैसलों से की है। उन्होंने Gen Z आंदोलन के दौरान हिंसा में मारे गए युवाओं को सरकारी तौर पर ‘शहीद’ घोषित करने का निर्णय लिया है। साथ ही, उनके परिवारों के लिए मुआवजे की राशि भी तय की गई है।
देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाएगा। इस दौरान पूरे नेपाल में आधा झंडा झुका रहेगा। विदेशों के नेपाली दूतावासों में भी झंडा झुका रहेगा।शहीद परिवारों को NPR 1,000,000 (लगभग 10 लाख नेपाली रुपये) का मुआवजा दिया जाएगा। सरकार घायल प्रदर्शनकारियों के इलाज की व्यवस्था करेगी।नेपाल में हुए Gen Z विरोध प्रदर्शन में 72 लोगों की मौत हुई है, जिसमें प्रदर्शनकारी, कैदी और पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
सुशीला कार्की ने कहा है कि इस तरह के समय में सत्ता उनके हाथ में आना खुशी की बात नहीं है, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि 27 घंटे तक चले हिंसक विरोधों में देश को भारी नुकसान हुआ और लूट-फूट की घटनाएँ पहले कभी इस पैमाने पर नहीं हुईं।
उनकी सरकार ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है कि शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए, घायलों का उपचार मुफ्त होगा, और विरोध के दौरान हुई क्षति की पूरी रिपोर्ट तैयार कर पुनर्निर्माण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली BMW हादसा: महिला ड्राइवर गगनप्रीत गिरफ्तार, वित्त मंत्रालय अधिकारी की मौत, पत्नी गंभीर