पूर्णिया में वंदे भारत ट्रेन हादसा: चार युवकों की मौत, कई घायल

बिहार: पूर्णिया जिले के कस्बा में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। जोगबनी से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में जीएमसीएच भेजा गया है। वहीं रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
यह घटना कस्बा रेलवे गुमटी के पास सुबह करीब 5 बजे हुई। बताया जा रहा है कि सभी युवक दुर्गा पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान वे गुमटी पार करने का प्रयास कर रहे थे और तभी तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा रेलवे गुमटी कर्मियों की लापरवाही से हुआ या युवकों ने हाईस्पीड ट्रेन को नजरअंदाज कर ट्रैक पार करने की कोशिश की। रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है।
गौरतलब है कि जोगबनी से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस एक हाईस्पीड ट्रेन है, जिसकी रफ्तार लगभग 130 किमी प्रति घंटा होती है। ऐसे में जब भी ट्रेन गुजरती है तो लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होती है। लेकिन समय पर सावधानी न बरतने से यह दर्दनाक हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें: नागपुर में आरएसएस शताब्दी समारोह: मोहन भागवत ने पहलगाम हमले और राष्ट्रीय एकता पर दिया जोर