Trendingअंतर्राष्ट्रीय
Trending

Israel Iran War: ईरान में लापता हुआ बिहार का इंजीनियर, परिवार ने सरकार से मांगी मदद

सिवान का 25 साल का इंजीनियर सेराज अली ईरान में गायब, परिवार ने सरकार से मांगी मदद, तनाव बढ़ा

Israel Iran War: बिहार के सिवान जिले का एक 25 साल का इंजीनियर ईरान में लापता हो गया है। यह घटना ऐसे समय हुई है, जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ रहा है। लापता युवक का नाम सेराज अली अंसारी है, जो एक पेट्रोलियम कंपनी में क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के तौर पर काम करता है। परिवार ने भारत सरकार से उनके बेटे को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है। आइए, जानते हैं इस मामले की पूरी जानकारी।

सेराज अली अंसारी कब से लापता है?

सेराज अली अंसारी सिवान के रामापाली गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता हजरत अली ने बताया कि सेराज 9 जून को सऊदी अरब से ईरान पहुंचे थे। आखिरी बार 17 जून को दोपहर 2 बजे उन्होंने अपने पिता से फोन पर बात की थी। उस समय उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन उनके ठिकाने से एक किलोमीटर दूर बमबारी हो रही थी। इसके बाद से उनका फोन बंद है और कोई संपर्क नहीं हो पाया।

Israel Iran War: परिवार ने सरकार से क्या मांगा?

सेराज के लापता होने से उनका परिवार बहुत परेशान है। हजरत अली ने 21 जून को सिवान के जिला अधिकारी को आवेदन देकर मदद मांगी। उन्होंने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द ढूंढा जाए। परिवार ने कहा, “हमें अपने बेटे की चिंता है। सरकार हमारी मदद करे।” सिवान के सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी इस मुद्दे को संसद में उठाने का वादा किया है।

ईरान-इजरायल तनाव का असर

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव ने स्थिति को और जटिल कर दिया है। भारतीय दूतावास तेहरान में ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर सेराज को ढूंढने की कोशिश कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन युद्ध जैसे हालात के कारण यह काम मुश्किल हो रहा है।

Manpreet Singh
Author: Manpreet Singh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
20:40