पीएम मोदी और उनकी मां के AI जनरेटेड वीडियो से बिहार में आया राजनितिक भूचाल

बिहार में सियासी माहौल उस समय और गरमा गया जब कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 36 सेकेंड का एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलता एक शख्स और उनकी दिवंगत मां हीराबेन जैसी दिखने वाली महिला नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया – “साहब के सपनों में आईं मां, देखिए रोचक संवाद।”
यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस नेताओं की विवादित टिप्पणियों को लेकर पहले से ही सियासत गरम है। वीडियो जारी होते ही बीजेपी ने कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला और इसे दिवंगत हीराबेन का अपमान करार दिया।
बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, “पहले प्रधानमंत्री की माता जी को कांग्रेस-राजद के मंच से गालियां दी गईं। अब उनकी मां का AI वीडियो बनाकर अपमान किया जा रहा है। कांग्रेसवालों, कुछ तो शर्म करो।”
पार्टी नेताओं का कहना है कि यह भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर सीधा हमला है और जनता आने वाले समय में इसका जवाब जरूर देगी।
इसे भी पढ़ें: बिहार में बम धमाके का अलर्ट: पाकिस्तानी हैंडल से आया सन्देश, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा –”कांग्रेस बिहार की संस्कृति और परंपराओं से भटक चुकी है। यह अराजक मानसिकता का प्रतीक है। भारतीय समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।”
कांग्रेस की सफाई
हालांकि, कांग्रेस की ओर से इस वीडियो पर सफाई भी सामने आई है। कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा –
“प्रधानमंत्री मोदी की मां हमारे लिए सम्माननीय हैं। इस वीडियो के जरिए संदेश देने की कोशिश थी कि चुनावी राजनीति में दिवंगत माता-पिता का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। किसी मां को राजनीति में घसीटना ठीक नहीं है।”