International

India issued a stern warning: ‘Pakistan should vacate illegal occupation:कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है”

नई दिल्ली:पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के कश्मीर को पाकिस्तान की “गले की नस” बताए जाने पर भारत ने तीखा जवाब दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान का इससे एकमात्र संबंध अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों से है, जिन्हें उसे तत्काल खाली करना चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “कोई विदेशी चीज किसी की गले की नस में कैसे अटक सकती है? कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है। पाकिस्तान के साथ इसका सिर्फ एक ही संबंध है — उस देश द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को खाली कराना।”

प्रवक्ता ने आगे कहा कि पाकिस्तान दुनिया को चाहे जितना भी भ्रमित करने की कोशिश करे, लेकिन वह वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में अपनी पहचान नहीं बदल सकता।

जनरल असीम मुनीर ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि “कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है और इसे उससे कोई अलग नहीं कर सकता।” भारत ने इस बयान को नकारते हुए कहा कि पाकिस्तान का कश्मीर से कोई अधिकारिक या वैध संबंध नहीं है।

इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर भी पाकिस्तान पर निशाना साधा। प्रवक्ता जायसवाल ने कहा, “राणा का भारत को प्रत्यर्पण इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान को अब बाकी दोषियों को भी न्याय के कटघरे में लाना होगा, जिन्हें वह लगातार बचाता रहा है।”

64 वर्षीय तहव्वुर राणा, जो पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर 10 अप्रैल को भारत लाया गया। वह अब भारतीय जांच एजेंसियों की हिरासत में है।

भारत ने एक बार फिर यह दोहराया कि जम्मू-कश्मीर उसकी संप्रभुता का हिस्सा है और पाकिस्तान को अपने कब्जे वाले क्षेत्रों को खाली कर देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!