https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Sports

शुभमन गिल के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, ओवल टेस्ट में बन सकता है इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब अंतिम मोड़ पर है। चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, और मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इंग्लैंड की टीम भले ही मजबूत स्थिति में नजर आई, लेकिन भारत के जुझारू बल्लेबाजों ने मुकाबले को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया। भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक लगाकर टीम को संकट से उबारा।

अब सभी की निगाहें 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच पर टिकी हैं। विशेषकर शुभमन गिल पर, जो इस सीरीज में बल्ले से अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रहे हैं।

गिल के सामने इतिहास रचने का सुनहरा मौका

शुभमन गिल मौजूदा टेस्ट सीरीज के अब तक के चार मैचों में 90.25 की औसत से 722 रन बना चुके हैं। वह इस सीरीज में भारत ही नहीं, बल्कि दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब गिल के पास क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

दरअसल, डॉन ब्रैडमैन ने एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 810 रन बनाए थे। शुभमन गिल इस रिकॉर्ड से अब सिर्फ 89 रन दूर हैं। अगर वह ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर 89 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं, तो ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे और एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना देंगे।

गिल की डेब्यू कप्तानी सीरीज में ऐतिहासिक उपलब्धि संभव

सबसे दिलचस्प बात यह है कि शुभमन गिल के लिए यह बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज है। ऐसे में अगर वे यह रिकॉर्ड तोड़ते हैं, तो यह उपलब्धि और भी खास हो जाएगी। वह न सिर्फ ब्रैडमैन, बल्कि ग्राहम गूच, सुनील गावस्कर और डेविड गॉवर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।

टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ी रन औसत सीरीज
डॉन ब्रैडमैन 810 90.00 बनाम इंग्लैंड, 1936–37
ग्राहम गूच 752 83.55 बनाम भारत, 1990
सुनील गावस्कर 732 91.50 बनाम वेस्टइंडीज, 1978–79
डेविड गॉवर 732 81.33 बनाम भारत, 1984–85
गैरी सोबर्स 722 103.14 बनाम इंग्लैंड, 1958–59
शुभमन गिल 722* 90.25 बनाम इंग्लैंड, 2025

गिल इस समय भारतीय कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें सिर्फ 11 रन और बनाने हैं ताकि वह सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ सकें और भारतीय टेस्ट इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन सकें।

खिलाड़ी रन सीरीज
सुनील गावस्कर 732 बनाम वेस्टइंडीज, 1978–79
शुभमन गिल 722* बनाम इंग्लैंड, 2025
विराट कोहली 655 बनाम इंग्लैंड, 2016
विराट कोहली 610 बनाम श्रीलंका, 2017
विराट कोहली 593 बनाम इंग्लैंड, 2018

सीरीज अभी 2-1 की बढ़त के साथ भारत के पक्ष में है। यदि भारत यह मुकाबला जीतता या ड्रॉ कराता है, तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगा। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल का योगदान निर्णायक साबित हो सकता है। उनके पास ना सिर्फ टीम को सीरीज जिताने, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का भी मौका है।

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को अदालत का नोटिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!