Search
Close this search box.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव, छात्रों ने जमाया रंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पांचवें युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद-2024’ का आयोजन किया जा रहा है. दूसरे दिन म्यूजिक, मस्ती, कला और शानदार अभिनय से छात्रों ने लोगों का मन मोह लिया. धनबाद-बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पांचवें युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद-2024’ का दूसरा दिन सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा. शनिवार को हुए 13 इवेंट के दौरान म्यूजिक, मस्ती, कला, संस्कृति और शानदार अभिनय की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.

वन-एक्ट प्ले में चार कॉलेजों ने हिस्सा लिया. इन प्रस्तुतियों ने समाज के विभिन्न पहलुओं को छूते हुए दर्शकों को सोचने पर विवश किया. गुरु नानक महाविद्यालय ने ‘आखिर कब तक?’ शीर्षक से एक सच्ची राजस्थानी कहानी प्रस्तुत की. इस नाटक में फ्लैशबैक तकनीक का उपयोग करते हुए रूप कंवर के संघर्ष और उसकी मनोदशा को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया. एल्क्युशन और डिबेट प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. वाद-विवाद में आठ कॉलेजों ने भाग लिया.

तीन दिवसीय युवा महोत्सव रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो जायेगा. अंतिम दिन तीन इवेंट होंगे. इसमें क्विज का फाइनल के साथ क्लासिकल डांस और फोक डांस होगा. सभी इवेंट के बाद समापन समारोह होगा. समापन समारोह में विजेताओं की घोषणा और पुरस्कार वितरण किया जायेगा.

Manpreet Singh
Author: Manpreet Singh

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai