आज पुरा देश अपने प्यारे वतन यानी भारत देश के 76 वें गणतंत्र दिवस पर, जहां तिरंगे को सलामी दिया, वहीं आदित्यपुर निवासी दोनों रेयर ग्रुप के रक्तदाता पिता पुत्र वैध संजय कुमार एवं सौरभ कुमार, हर वर्ष नियमित रूप से गणतंत्र दिवस एवं स्वाधीनता दिवस पर, टीम पीएसएफ के पहल पर, जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचकर रक्तदान करते. आज भी पिता पुत्र, देश के हर नागरिक की तरह पहले तिरंगे को सलामी देकर, सीधे जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंचकर, रक्तदान के जरिए निभाया देशप्रेम. टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ऐसे पिता पुत्र के जोश, उनके जज्बे को सलाम करता है.
रक्तदान करने के पश्चात दोनों रेयर ग्रुप के रक्तवीरों को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं टीम पीएसएफ के और से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के तकनीशियन शुभोजीत मजूमदार, आदित्य कुमार, शाहिल एवं टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार._*
