Search
Close this search box.

गणतंत्र दिवस पर सृष्टि चाईबासा और अर्णा फाउंडेशन ने फहराया तिरंगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सदर बाजार स्थित अमृत क्लब चौक पर सृष्टि चाईबासा और अर्णा फाउंडेशन द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर चाईबासा के प्रसिद्ध समाजसेवी और ‘ब्लड मैन’ लालू कुजुर तथा सृष्टि चाईबासा के संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता ने तिरंगा फहराया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल

झंडोत्तोलन के बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रीय गान गाया और देशभक्ति गीतों के माध्यम से वीर शहीदों को याद किया। उपस्थित बच्चों और लोगों के बीच चॉकलेट बांटे गए। वहीं, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों से अमृत क्लब चौक का वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।

प्रमुख लोगों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में सृष्टि चाईबासा और अर्णा फाउंडेशन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्य रूप से बसंत करवा, शंकर उजिया, शिवलाल शर्मा, प्रेम मछुवा, अंगद कुमार साव, अमन मछुवा, बबलू रवानी, सुनीता गोप, रानी देवी, किरण देवी, विश्वनाथ सिंह, रजनी करवा और जय करवा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

राष्ट्रीय संकल्प का दोहराव

कार्यक्रम के दौरान सभी ने भारत की एकता, अखंडता और विकास में योगदान देने की शपथ ली। आयोजन का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति और समाज सेवा की भावना को जागृत करना था।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool