चंदन मिश्रा हत्याकांड: ड्यूटी में लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, STF ने पकड़े छह आरोपी

पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल में हुई सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में बिहार पुलिस ने पांच जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस वारदात के बाद की गई है जिसमें अपराधियों ने दिनदहाड़े अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी थी।
अस्पताल में घुसकर की गई थी हत्या
गुरुवार को पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना के प्राइवेट वार्ड में अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। चंदन पर कई संगीन मामलों में आरोप थे और वह लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय था।
छह आरोपी गिरफ्तार, कुछ की तलाश जारी
घटना के बाद राज्यभर में दबिश के आदेश दिए गए और शुक्रवार को बिहार एसटीएफ व पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल से हत्या में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत पटना लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, अन्य फरार आरोपियों के ठिकानों की भी पहचान की गई है और वहां लगातार छापेमारी चल रही है।
तौसीफ रजा उर्फ ‘बादशाह’ मुख्य आरोपी
पुलिस जांच में सबसे पहले जिस नाम की पुष्टि हुई वह है तौसीफ रजा उर्फ बादशाह। उसे इस हत्या की साजिश और नेतृत्व करने वाला माना जा रहा है। पुलिस को शक है कि यह आपसी गैंगवार का हिस्सा है जिसमें चंदन मिश्रा को निशाना बनाया गया।
अंतिम संस्कार पर भी हुआ बवाल
चंदन मिश्रा का शव गुरुवार रात को उसके पैतृक गांव सोनबरसा (औद्योगिक थाना क्षेत्र) लाया गया। परिवार ने पहले जिला मुख्यालय में अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके चलते परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अंत में शव को गंगा नदी में ले जाकर ब्यास के डेरा गांव के पास जल प्रवाह कर दिया।
हालांकि, शव का पारंपरिक अंतिम संस्कार नहीं किया गया। चंदन मिश्रा के पिता मंटू मिश्रा ने चिता को मुखाग्नि तो दी लेकिन शव को जलाया नहीं गया। सूत्रों के मुताबिक, परिजनों की यह प्रतिक्रिया पुलिस व प्रशासन के रवैये के प्रति नाराजगी को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में रोजगार मेला में कन्हैया कुमार का बड़ा बयान, युवाओं को नौकरी देने का वादा