तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर पलटवार: बोले भाजपा नेताओं का इतिहास महिलाओं के अपमान से भरा रहा…

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि किसी की मां पर अपशब्द कहना गलत है और यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकता। लेकिन साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं का इतिहास महिलाओं के अपमान और विपक्षी नेताओं पर अभद्र टिप्पणियों से भरा रहा है।
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कहा, “हम किसी की मां पर अपशब्द कहने का समर्थन नहीं करते, लेकिन मोदी जी खुद सार्वजनिक मंच से कई बार असंवेदनशील बयान दे चुके हैं। उन्होंने कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड जैसी बातें कीं, सोनिया गांधी पर अपमानजनक शब्द कहे और यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाया।”
भाजपा नेताओं पर अभद्र भाषा के आरोप
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के कई विधायक और प्रवक्ता बार-बार महिलाओं का अपमान करते रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे खुद सदन में भाजपा विधायकों ने मां-बहनों की गालियां दीं। उनके प्रवक्ता कई बार टीवी चैनलों पर लाइव कैमरे के सामने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते पकड़े गए। तब प्रधानमंत्री ने कभी इसका संज्ञान क्यों नहीं लिया?”
आरजेडी नेता ने प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री विदेश में ठहाके लगाते रहे, लेकिन भारत लौटते ही भावुक होकर रोने लगे। यह दिखाता है कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए संवेदनशील मुद्दों को भी राजनीतिक रंग देने से पीछे नहीं हटती।”
तेजस्वी यादव का यह बयान बिहार की सियासत में नई बहस को जन्म दे रहा है। चुनावी माहौल में भाजपा और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गए हैं, जिससे राजनीतिक गर्मी और बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Dengue in Bihar: बिहार में डेंगू का कहर, मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें बचाव के उपाय