Bihar Chunav News: VC का मतलब 'विनाशकारी कंपनी, जयराम रमेश का अमित शाह पर पलटवार, 4 दिवाली वाले बयान पर कसा तंज
बिहार चुनाव, जयराम रमेश ने अमित शाह की 'VC' को बताया 'विनाशकारी कंपनी'।

Bihar Chunav News: बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘चार दिवाली’ वाले बयान पर अब कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए ‘वीसी’ (VC) शब्द की एक नई परिभाषा गढ़ दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए ‘वीसी’ का मतलब ‘वेंचर कैपिटलिस्ट’ नहीं, बल्कि ‘विनाशकारी कंपनी’ (Vinaashkari Company) है। जयराम रमेश ने यह हमला अमित शाह द्वारा बिहार की जनता को दिए गए उस बयान के जवाब में किया है, जिसमें शाह ने कहा था कि एनडीए की जीत पर बिहार चार दिवाली मनाएगा।
अमित शाह की कंपनी ‘विनाशकारी’
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “कल गृह मंत्री ने बिहार में कहा कि इस साल चार दिवाली मनाई जाएगी। आज मैं उनके ‘वीसी’ के बारे में बताता हूं। यह वेंचर कैपिटलिस्ट नहीं है। यह विनाशकारी कंपनी है, जिसका एकमात्र उद्देश्य अपने करीबी दोस्तों, खासकर अडानी को, देश की संपत्ति सौंपना है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की आर्थिक नीतियां देश के कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई हैं, जबकि आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है।
Bihar Chunav News: 160 सीटों का सपना देख रही है बीजेपी’
जयराम रमेश ने एनडीए के 160 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, जो लोग 160 सीटों का सपना देख रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि बिहार की जनता जुमलों से ऊब चुकी है। ‘चार दिवाली’ का वादा भी एक ऐसा ही जुमला है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सम्मान के मुद्दे पर वोट देंगे, न कि खोखले नारों पर।
CWC की बैठक के बाद कांग्रेस हुई हमलावर
यह बयान दिल्ली में हुई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के ठीक बाद आया है, जिसमें बिहार चुनाव को लेकर आक्रामक रणनीति बनाने का फैसला लिया गया था। कांग्रेस अब सीधे तौर पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व, खासकर अमित शाह, पर हमला बोलकर उनके ‘विकास’ के नैरेटिव को चुनौती दे रही है। जयराम रमेश का यह बयान दिखाता है कि आने वाले दिनों में महागठबंधन, एनडीए सरकार को भ्रष्टाचार और क्रोनी कैपिटलिज्म के मुद्दों पर जोर-शोर से घेरेगा।