https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Bihar newsPolitics

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: फाइनल वोटर लिस्ट जारी, पटना में 1.63 लाख नए मतदाता जुड़े

डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग ने आज (मंगलवार, 30 सितंबर 2025) राज्य की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है। विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह लिस्ट आधिकारिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर उपलब्ध करा दी गई है। आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी प्रविष्टियां जांच लें, क्योंकि केवल सूची में नाम दर्ज होने पर ही मतदान का अधिकार सुनिश्चित होता है।

इस बार SIR के तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए, मृतक और डुप्लीकेट प्रविष्टियां हटाई गईं तथा स्थानांतरण करने वाले वोटरों के पते अपडेट किए गए। चुनाव आयोग ने तकनीकी साधनों का व्यापक इस्तेमाल करते हुए इस बार मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी व सटीक बनाने की कोशिश की है।

पटना में बढ़े 1.63 लाख वोटर

फाइनल लिस्ट के मुताबिक, पटना जिले में अब 48,15,294 मतदाता दर्ज हैं। जबकि 1 अगस्त 2025 को जारी ड्राफ्ट लिस्ट में 46,51,694 मतदाता थे। यानी दावा-आपत्ति प्रक्रिया और सत्यापन के बाद यहां 1,63,600 नए वोटर जुड़े हैं।

राज्य भर में बड़े पैमाने पर नाम हटे और जुड़े

SIR प्रोसेस शुरू होने से पहले बिहार में कुल 7,89,69,844 वोटर थे। 1 अगस्त को जारी फॉर्मेट लिस्ट में यह घटकर 7,24,05,756 रह गए, यानी 65.63 लाख वोटरों के नाम कटे।

इसके बाद आयोग ने करीब 3 लाख लोगों को नोटिस जारी किया।

  • 2.17 लाख ने नाम हटाने का आवेदन किया।

  • 16.93 लाख ने नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया।

नए आवेदन और आधार की मान्यता

1 अगस्त से 1 सितंबर तक 16,56,886 लोगों ने फॉर्म-6 भरकर नया नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया। दावा-आपत्ति के दौरान 36,475 ने नाम जोड़ने, और 2,17,049 ने नाम हटाने का आवेदन दिया।

1 सितंबर से 30 सितंबर तक आए नए आवेदनों पर कार्रवाई 1 अक्टूबर से शुरू होगी, क्योंकि SIR प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि अब नाम जुड़वाने के लिए आधार को भी मान्य दस्तावेज मान लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav: बिहार में आचार संहिता लगने से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, लाखों महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे 10,000 रुपये, तारीखें तय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!