
डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 162 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और मैच पर पकड़ बना ली।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 50 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने टेस्ट करियर के 300 चौके पूरे कर लिए। खास बात यह है कि गिल 21वीं सदी के पहले भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने घरेलू मैदान पर कप्तान के तौर पर अपने डेब्यू पारी में 50+ रन बनाए। इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी भी ऐसा नहीं कर पाए थे। गिल से पहले आखिरी बार सुनील गावस्कर ने 1978 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 205 रन की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी।
केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। राहुल की इस पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी 36 रन का योगदान दिया।
मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी लगातार दबाव बनाए रखा।
भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए हैं और पहली पारी में 64 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: नागपुर में आरएसएस शताब्दी समारोह: मोहन भागवत ने पहलगाम हमले और राष्ट्रीय एकता पर दिया जोर