https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Jharkhand news
Trending

Jharkhand News: चांडिल डैम से दलमा आश्रयणी तक, सोरेन सरकार के प्लान से जमशेदपुर के 45 स्थान बनेंगे पर्यटन हॉटस्पॉट, जानें पूरी योजना

सोरेन सरकार का बड़ा ऐलान, चांडिल डैम और दलमा आश्रयणी समेत 45 जगहों को 3 साल में किया जाएगा विकसित।

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जमशेदपुर जिले के 45 जगहों को पर्यटन स्थल बनाने का बड़ा प्लान तैयार किया है। चांडिल डैम, दलमा आश्रयणी जैसे खूबसूरत स्पॉट्स को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो चुकी है, जो जल्द ही स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी। यह योजना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही है, जो राज्य को पर्यटन हब बनाने का सपना देख रही है। स्थानीय लोग उत्साहित हैं, क्योंकि इससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

Jharkhand News: योजना का पूरा प्लान

सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिले के अधिसूचित 45 पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा हुई। जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इन स्थलों को चार ग्रेड में बांटा गया है। ग्रेड-ए में 2 स्थल, ग्रेड-बी में 3, ग्रेड-सी में 7 और ग्रेड-डी में 33 जगहें शामिल हैं। विकास कार्यों में पार्किंग, रेस्टोरम, वॉकिंग ट्रैक, लाइटिंग और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। डीपीआर में कुल 50 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च है, जो केंद्र और राज्य सरकार के फंड से पूरा होगा। कार्य अगले 18 महीनों में शुरू होकर 3 साल में पूरा होगा।

Jharkhand News: चांडिल डैम और दलमा आश्रयणी पर फोकस

योजना के तहत सबसे ज्यादा ध्यान चांडिल डैम और दलमा आश्रयणी पर होगा। चांडिल डैम को ग्रेड-ए का दर्जा दिया गया है। यहां बोटिंग, पिकनिक स्पॉट और रिसॉर्ट बनेंगे। दलमा आश्रयणी को ग्रेड-बी में रखा गया है, जहां ट्रेकिंग पाथ और वन्यजीव सफारी की सुविधा आएगी। अन्य प्रमुख स्थल हैं – जूबली पार्क, टाटा स्टील प्लांट व्यू पॉइंट, साकची झरना, टुंडी डैम, गोलमुरी वन्यजीव अभयारण्य और भुइयां डैम। ग्रेड-सी में छोटे झरने और पार्क जैसे 7 स्थल शामिल हैं, जबकि ग्रेड-डी में 33 लोकल स्पॉट्स जैसे गांव के तालाब और हिल एरिया। इन सभी को साइनबोर्ड, गाइड मैप और सिक्योरिटी से लैस किया जाएगा। पर्यटन विभाग का लक्ष्य सालाना 5 लाख पर्यटकों को आकर्षित करना है।

Jharkhand News: स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट

यह प्लान न सिर्फ पर्यटकों को लाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार खोलेगा। 500 से ज्यादा युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जो गाइड, ड्राइवर और हॉस्पिटैलिटी में काम करेंगे। छोटे व्यापारियों को स्टॉल लगाने का मौका मिलेगा। पर्यटन बढ़ने से होटल, रेस्टोरेंट और ट्रांसपोर्ट बिजनेस फलेगा। सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड को पर्यटन से 10% जीडीपी योगदान मिले।

Read More Here- 

Read More Here: नोबेल पुरस्कार 2025: मेडिसिन में तीन वैज्ञानिकों को सम्मान, यहाँ मिलेगी सारी जानकारी

Read More Here: Jharkhand Weather Today: झारखंड से मानसून की विदाई, आज से मौसम होगा साफ, जानें अपने शहर का हाल

Read More Here: Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज भी झमाझम बारिश के आसार, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Read More Here: Jharkhand Crime News: पलामू में पति बना हैवान, कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की बेरहमी से हत्या,आरोपी फरार

Sanjna Gupta
Author: Sanjna Gupta

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!