Search
Close this search box.

‘Baba Budha Ji Residence’ पहल को खूब सराहा शैलेंदर, रविंदर और हरविंदर ने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर।गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची की प्रेरक पहल बाबा बुड्ढा जी निवास की चहुँ ओर खूब प्रशंसा हो रही है, इसी कड़ी में सरदार शैलेंदर सिंह, बीबी रविंदर कौर और हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने साकची गुरुद्वारा प्रधान और प्रबंधन की जमकर प्रशंसा की है।
मंगलवार को जमशेदपुर सिख समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों झारखण्ड राज्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चेयरमैन सरदार शैलेंदर सिंह, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर और युवा सिख धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची की पूरी टीम की सराहना करते हुए एक स्वर में कहा है कि इस अनूठी पहल से अन्य गुरुद्वारा प्रबंधन को प्रेरणा लेनी चाहिए।
सरदार शैलेंदर सिंह ने कहा कि निशान सिंह की टीम बहुत अच्छी सेवा कर रही है और बाबा बुड्ढा जी निवास के रूप में उन्होंने एक अनूठी मिसाल पेश की है जिसके लिए पूरी टीम प्रशंसा की पात्र है। शैलेंदर सिंह ने कहा कि सरदार निशान सिंह ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही गुरुद्वारा साहिब में विकास के कई कार्य किए हैं उनके द्वारा किये गए इस महान कार्य की प्रशंसा जमशेदपुर की संगत कर रही है।
वहीँ सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर ने भी साकची गुरुद्वारा प्रबंधन को सराहा। रविंदर कौर ने कहा बाबा बुड्ढा जी निवास एक बहुत बड़ा सम्मान है उन ग्रंथीयों और रागी जत्थों का जिसके वे हक़दार हैं और वे चाहती हैं कि हर गुरूद्वारे में बाबा बुड्ढा जी निवास का निर्माण हो।
जमशेदपुर के युवा प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कहा प्रचार कार्य की व्यस्तता के कारण वे जमशेदपुर शहर के बाहर थे और उन्हें बाबा बुड्ढा जी निवास की खबर समाचारपत्रों के माध्यम से पता चली। जमशेदपुरी ने कहा ग्रंथी और कीर्तनियों के लिए आवास निर्माण करना और उसका नाम बाबा बुड्ढा जी निवास रखना, बड़ी सोच की ओर इंगित करता है। “मैं निशान सिंह जी को और उनकी टीम को अनेक अनेक बधाई देता हूँ की जो उन्होंने ग्रंथी एवं रागी सिंह के लिए खास तौर पर फ्लैट का निर्माण कर उन्हें सौगात देना उनके दूरदर्शी सोच को दर्शाता है,” कहा हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने।
गौरतलब है कि, ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश ग्रंथीयों और रागीयों के सम्मान में आधुनिक तकनीक से बने तीन आवास के वातानुकूलित दो कमरे के आलावा हॉल, रसोई व स्नानागार है ताकि वे सुख-सुविधा व अन्य सहूलियतों के साथ निवास कर सकें।
बताते चलें कि सिख इतिहास में बाबा बुड्डा जी का एक विशेष स्थान है, मानयोग बाबा बुड्डा जी दरबार साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर के पहले ग्रंथी थे इसीलिए उनके नाम पर इस रिहायश का नामकरण किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai